Here are some questions and answers related to the stock market, which will improve your information in the stock market.
FAQs of Share Market (Share Market Basic FAQs) :
Q1. क्रिप्टोक्रेंसी क्या है?(What is crypto currency?)
क्रिप्टोक्रेंसी एक डिजिटल करेंसी है मतलब जिसका कोई फिजिकल अस्तित्व नहीं है और सबसे बड़ी बात यह है कि यह decentralized हैं यानि कि जिस पर किसी देश या सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है । क्रिप्टोक्रेंसी ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी पर आधारित एक वर्चुअल करेंसी है जो क्रिप्टोग्राफी द्वारा सुरक्षित हैं।
Q2. Dividend क्या होता है?(What is dividend?)
कम्पनी को एक साल में जो मुनाफा होता है उसको शेयर धारकों में बाटा जाता है इसे ही डिविडेंड कहा जाता हैं। जब कंपनी को लाभ होता हैं तो डिविडेंड प्रति शेयर के आधार पर दिया जाता हैं। कोई भी कंपनी कितना अच्छा रिटर्न देती हैं इसका पता dividend yield से लगाया जा सकता हैं।
Q3. Stock Brokerage क्या होता हैं?(What is Stock Brokerage?)
Stock brokerage वो चार्ज होता है , जो हमारा स्टॉक ब्रोकर , स्टॉक खरीदने या बेचने पर commission / brokerage के रूप में लेता है , इसे brokerage fee के नाम से जाना जाता है।
Q4. Bonus Share क्या होता हैं?(What is Bonus Share?)
बोनस शेयर , कम्पनी के CURRENT SHAREHOLDER को बिल्कुल फ्री दिया जाने वाला अतिरिक्त शेयर होता है।
Q5. NSE और BSE में कितनी कंपनियां Listed हैं?(How many companies are listed in NSE and BSE?)
भारत के दोनों सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज , नेशनल स्टॉक एक्सचेंज NSE जिसमे 1600 से ज्यादा कम्पनी लिस्टेड है , और बोम्बे स्टॉक एक्सचेंज BSE जिसमे 5000 से भी ज्यादा कम्पनी लिस्टेड है।
Q6. Traders को नुकसान क्यों होता हैं ?(Why do traders suffer loss?)
शेयर मार्केट में ज्यादातर लोग केवल दुसरो के या फिर न्यूज़ चैनल के बताये हुए ही स्टॉक खरीदते है और खुद की कोई रणनीति नहीं बना पाते हैं और इसका फायदा ब्रोकर्स उठाते है जो उनको गलत जानकारिया देते है और निवेशक अपना नुकसान करा बेठता है ये ज्यादातर वे निवेशक होते है जिनके पास या तो समय नहीं होता या फिर उनको पेसे कमाने की जल्दी होती है वे TECHNICAL ANALYSIS ही नहीं सिखते और भावनाओं व लालच में बहकर अपना ही नुकसान कर देते है।
Q7. NSE क्या है?(What is NSE?)
NSE भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है जिसमें 1600 से ज्यादा कंपनिया लिस्टेड है । इसकी स्थापना 1992 में हुई थी। NSE के आ जाने से भारतीय शेयर बाजार में इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम की शुरुआत हुई । NSE का बेंचमार्क इंडेक्स Nifty 50 हैं।
Q8. Swing Trading क्या है?(What is Swing Trading?)
स्विंग ट्रेडर्स कम समय सीमा में परिसंपति मूल्य परिवर्तन से लाभ कमाने की कोशिश करते है वे थोड़े समय में पैटर्न, प्रवृति और संभावित परिवर्तन की पहचान करने के लिए मूल और तकनीकी विश्लेषण का उपयोग करते हुए बाजार के ट्रेड पर अपने निर्णयों को आधार बनाएंगे।
Q9. Share Market में invest करना क्यों जरूरी हैं?(Why is it necessary to invest in Share Market?)
शेयर
बाजार में पेसे इन्वेस्ट करके financially freedom पाने का सबसे अच्छा और सरल तरीका है अगर आपने
अच्छी कम्पनियो के शेयर में इन्वेस्ट किया है तो आपका पैसा लगातार बढेगा , जब हम
शेयर बाजार में इन्वेस्ट जर्ने के बारे में सोचते है तो हमें लगता है कि इन्वेस्टमेंट
के लिए हमारे पास अधिक पैसा होना चाहिए लेकिन आप कम से कम पेसे से भी शेयर बाजार
में अपने निवेश कि शुरुआत कर सकते है जो आपको भविष्य में बहुत अच्छा return देगी
Q10. Stock Market से करोड़पति कैसे बनें?(How to become a millionaire from Stock Market?)
दोस्तों
स्टॉक मार्केट के बारे में आपने यह तो सुना ही होगा कि यह इतना गहरा कुआ है जो
पुरे देश की पेसे की प्यास बुझा सकता है जी हाँ यह सच है आप भी स्टॉक मार्केट से करोडो
रूपए कमा सकते है लेकिन फिर भी कई लोग यंहा पर बहुत सारे पेसे गंवाते भी है एसा
इसलिए क्योकि वो इसे ना तो सीखना चाहते है , न ही समझाना चाहते है अगर आप भी इसे सीखकर इसमें काम करेंगे तो जल्द ही आप
करोड़ पति बन सकते है
Q11. Share Market को कैसे समझें?(How to understand Share Market?)
एक
इन्वेस्टर अगर सोचता है कि शेयर मार्केट को केसे समझे तो पहले उसे शेयर मार्केट से
रिलेटेड किताबे पढ़नी चाहिए अगर बात आती है कि एक नए ट्रेडर और इन्वेस्टर को किस
किताब से शुरू करना चाहिए तो इसके लिए इन्वेस्टमेंट के बारे में और स्टॉक मार्केट
के लिए अपने ज्ञान को बढ़ने के लिए सही स्टॉक मार्केट बुक का चयन करना चाहिए
Q12. Forex trading क्या होती हैं?(What is Forex trading?)
फॉरेक्स ट्रेडिंग का मतलब होता है फॉरेक्स एक्सचेंज ट्रेडिंग जिसमे अलग अलग देशों की करेंसी में ट्रेडिंग होती है । यह दुनिया का सबसे बड़ा मार्केट है जिसका एक दिन का valume $6 Trillion हैं। इसमें भीं ट्रेडिंग स्टॉक मार्केट की तरह ही होती है । इसमें भी आपको ट्रेडिंग करने के लिए टेक्निकल एनालिसिस करना पड़ेगा।
Q13. Stock क्या है?(What is Stock?)
Q14. Share Market में सफलता का राज क्या है?(What is the secret of success in Share Market?)
अगर आप share market में सफल होना चाहते हो तो आपको यह सीखना चाहिए-
Share market basics, Fundamental & Technical Analysis , Risk, Passion and Money Management
Q15. लोग
शेयर बाजार में अपना नुकसान केसे करते है
शेयर
बाजार में नुक्सान करने के सबसे मुख्य कारण ये है कि लोग शेयर बाजार से बिना कुछ सीखे बिना कुछ पड़े बस 1
दिन में यंहा से पेसे कमाकर अमीर बनाना चाहते
है जबकि कुछ भी करने के लिए knowledge और patience की जरुरत होती है तो शेयर बाजार से 1
दिन या 1 महीने में केसे अमीर बन सकते है यही कारण है कि
लोग शेयर बाजार में अपना नुकसान करते है
Q16. SEBI क्या है?(What is SEBI?)
SEBI (Securities and exchange board of India) जिसे भारतीय प्रतिभूति और विनियम बोर्ड भी कहा जाता है। सेबी का मुख्य उद्देश्य शेयर बाजार में निवेशकों को सुरक्षा प्रदान करना है साथ ही यह संस्था , ट्रेडर्स और निवेशकों को किसी भी प्रकार के धोखाधड़ी और स्कैम के खिलाप मदद प्रदान करती है।