What is SIP?
एक व्यवस्थित निवेश योजना, या SIP में, आपके फंड की निश्चित राशि आपकी वरीयता के आधार पर नियमित रूप से म्यूचुअल फंड में निवेश की जाती है। यह आपके म्युचुअल फंड खाते को आपके बैंक खाते से लिंक करने पर ही संभव है, जिसमें से पूर्व निर्धारित राशि काट ली जाती है।
SIP Better than FD ( SIP vs FD )
फिक्स्ड डिपॉजिट की तुलना में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान एक बेहतर निवेश विकल्प है, खासकर यदि आप निवेश के लचीलेपन, विविधीकरण के लाभ, कर लाभ और उच्च रिटर्न पर विचार करते हैं। इसीलिए फिक्स्ड डिपॉजिट के बजाय सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में निवेश करना बेहतर है।
Read also : Passive Income
Benefits of SIP Investments
#1. SIP में आप बहुत कम राशि के साथ शुरुआत कर सकते है
#2. आपका पैसा प्रोफेशनल फण्ड मेनेजर मैनेज करते है जिससे जोखिम की मात्रा कम हो जाती है
#3. आप SIP के Dividend प्लान को चुनकर समय -समय पर Dividend की राशि प्राप्त कर सकते है
#4. आप जब चाहे अपनी SIP की राशि को घटा - बढ़ा सकते है
#5. फण्ड मेनेजर द्वारा पैसा शेयर मार्केट, गोल्ड, बोंड्स आदि में लगाया जाता है जिससे आपके पोर्टफोलियो में विविधता बनी रहती है
#6. जितना लम्बे समय तक आप निवेश करेंगे उतना आपको compounding का फायदा मिलता है
Related Posts :