आप सभी इंटरनेट का उपयोग करते होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं इसका उपयोग बहुत से लोग पैसा कमाने के लिए भी करते है. आज के इस डिजिटल जमाने में कुछ लोगों के लिए यह पैसे कमाने का साधन बन चूका है. एफिलिएट मार्केटिंग भी एक ऐसा ही विकल्प हैं, जिसके माध्यम से आप इंटरनेट का यूज करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं. आइये विस्तार से जानते है earn money from affiliate marketing के बारे मे :
Affiliate Marketing Earning - एफिलिएट मार्केटिंग से केसे कमाते है?
एफिलिएट मार्केटिंग पैसे कमाने का ऐसा साधन है जिसमे आप किसी कम्पनी के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके उसके प्रोडक्ट्स को बढ़ावा दे सकते हो और प्रचार का सकते हो यदि कोई खरीदार आपके प्रचार को देखकर के उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो कंपनी आपको एक fix कमिशन देती है, इस तरह से आप affiliate marketing से earning कर सकते हो । यह आज के समय में पैसे कमाने का बहुत ही अच्छा और सरल उपाय है क्योंकि इसमें आपको किसी भी तरह के कोई प्रोडक्ट बनाने की जरूरत नहीं है।
Read more: How to earn money from Amazon
Earn money from affiliate marketing in hindi - एफिलिएट मार्केटिंग से पेसे केसे कमाए
आपने यह तो समझ लिया कि एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते है लेकिन इसे केसे ज्वाइन करते है और यह केसे काम करता है आइए जानते है-
एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करने के लिए आपको किसी भी ई कॉमर्स साइट पर जाकर अपनी एक id बनानी होती है उसके बाद आपको एक उस साइट के किसी भी प्रोडक्ट के लिए एक लिंक दिया जाता है जिसे आप कॉपी करके किसी भी साइट या चैनल पर प्रमोट कर सकते हो और जब लोग आपकी साइट या चैनल पर visit करते हैं और उस प्रोडक्ट को देखते हैं तो बहुत से उसे , उस लिंक के जरिए खरीद करते है, अब जब आपके एफिलिएट लिंक से कोई प्रोडक्ट सेल हुआ है तो उस कंपनी के द्वारा आपको एक निश्चित कमिशन दिया जाता हैं।
FAQS -
Ques. - एफिलिएट मार्केटिंग से कितना पैसा कमाया जा सकता है?
Ans. - अगर आप affiliate marketing से पैसे कमाना सीख जाते हो तो आप इससे महीने के ₹20,000 -₹30,000 आसानी से कमा सकते हो।